उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया अभियान पड़ा धीमा, SP ने जताई नाराजगी

एक नवंबर से चलाए जा रहे वांछितों की गिरफ्तारी अभियान की धीमी प्रगति को लेकर एसपी सिटी ने नाराजगी जाहिर की है. एसपी ने जल्द से जल्द सक्रिय गैंग का सत्यापन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अभियान पर एसपी ने जताई नाराजगी.

By

Published : Nov 13, 2019, 8:52 PM IST

देहरादून: डीजी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश पर एक नवंबर से पुराने अपराधियों का सत्यापन और वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इस अभियान की प्रगति धीमी होने के कारण एसपी सिटी ने नाराजगी जाहिर करते हुए अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अभियान पर एसपी ने जताई नाराजगी.

इस अभियान के तहत पुलिस ने अब तक 14 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की है. इसके साथ ही अतिरिक्त इनामी बदमाशों के लिए टीम बनाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि डीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेशानुसार दो महीने का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय गैंग का सत्यापन कर कार्रवाई कर रहे हैं. जल्द ही जिले में अपराध पर लगाम लग जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details