देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस की ओर से आयोजित पहली देवभूमि साइबर हैकाथॉन (Devbhoomi Cyber Hackathon) का सफल समापन हो गया है. जिसमें विभिन्न राज्यों के आईटी क्षेत्र से जुड़े 326 युवाओं ने प्रतिभाग किया. जिनमें से 15 छात्रों को चुना गया और उन्हें साइबर हैकिंग समेत 12 टॉपिक दिए गए. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया.
बता दें कि देवभूमि साइबर हैकाथॉन के माध्यम से देश के युवा छात्रों से विभिन्न प्रकार की तकनीकी सॉफ्टवेयर (software) को तैयार करना है, जो पुलिस को जांच एवं विवेचनाओं में सहायता प्रदान कर सकती है. सॉफ्टवेयर के माध्यम से विभिन्न अभियोगों को जल्द अनावरण करने के लिए एक अहम प्रयास किया गया. बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) के निर्देशन में देवभूमि साइबर हैकाथॉन के मुख्य चरण का शुंभारम्भ किया गया.
ये भी पढ़ेंःDevbhoomi Cyber Hackathon होगी 'लाख तालों की एक चाभी', चुटकी में सुलझेंगे साइबर क्राइम
देवभूमि साइबर हैकाथॉन (Devbhoomi Cyber Hackathon) में उत्तराखंड के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और दिल्ली के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्रों और आईटी प्रोफेशनल (IT professional) की 326 टीमों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभागियों को वर्तमान में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के क्षेत्र में चल रही जटिल समस्याओं (मोबाइल/कम्प्यूटर और नेटवर्किंग सुरक्षा संबंधित) को हल करने का टास्क दिया गया. जिसे सभी प्रतिभागियों ने समस्याओं के निकारण के लिए जो टेक्नोलॉजी पेश की, वो सराहनीय थी.