देहरादून: लगभग डेढ़ साल से ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 21 सितंबर से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय भी छात्रों के लिए खुलने जा रहे हैं. ऐसे में शासन की ओर से प्राथमिक विद्यालयों को खोले जाने को लेकर एसओपी(standard operating procedure) जारी कर दी गई है. जिसके तहत स्कूल स्टाफ के साथ ही छात्रों के लिए भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
एसओपी में यह साफ किया गया है कि सभी छात्र-छात्राएं अभिभावकों की अनुमति के बाद ही स्कूल आना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही विद्यालय खोले जाने से पूर्व सभी कक्षाओं, पुस्तकालय, शौचालय, किचन और स्टोर इत्यादि को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करना होगा. इसके अलावा विद्यालय में सैनिटाइजर, हैंड वॉश, थर्मल स्क्रीनिंग और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. वहीं, स्कूल में सभी छात्रों, शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
पढ़ें-हरदा के बिना शुरू हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, बहुमत के साथ सरकार बनाने का किया दावा