उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब प्रदेश में बहादराबाद और मुनिकीरेती के बीच दौड़ेगी मेट्रो, डीपीआर तैयार

प्रदेश में मेट्रो रेल से जुड़ी अब एक नई उम्मीद जगी है. गत वर्ष दून में मेट्रो रेल परियोजना पर ब्रेक लगा दिया गया था. जिसके बाद अब हरिद्वार के बहादराबाद से मुनिकीरेती के बीच मेट्रों रेल लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है.

train
मेट्रो ट्रेन

By

Published : Mar 6, 2020, 3:11 PM IST

देहरादून: हरिद्वार के बहादराबाद से मुनिकीरेती के बीच मेट्रों रेल लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है. सरकार में इसके प्रथम चरण के कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. इसमें करीब 3800 करोड़ रुपये का खर्च आ जाएगा. बीते वर्ष दून में मेट्रो रेल परियोजना पर काम बंद कर दिया था.

बता दें कि बहादराबाद से मुनिकीरेती के बीच लाइट रेल ट्रांसिट सिस्टम (एलआरटीसी) आधारित परियोजना के कॉरिडोर की कुल लंबाई 35 किलोमीटर होगी. वहीं, इस पूरे निर्माण कार्य में 50 फीसदी धनराशि केंद्र सरकार वहन द्वारा दिया जाएगा.

पढ़ें:रामनगरः दाबका नदी में खनन वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग, ट्रांसपोर्टरों ने सौंपा ज्ञापन

उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से बहादराबाद और मुनिकीरेती मेट्रो रेल परियोजना की डीपीआर तैयार कर लिया गया है. वहींस जल्द ही इसे राज्य कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि प्रदेश में साल 2017 से लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम आधारित मेट्रो रेल परियोजना पर काम चल रहा है. लेकिन कभी भी डीपीआर तैयार करने से आगे काम नहीं बढ पाया. ऐसे में फिर एक बार फिर उम्मीद लगाई जा सकती है कि शायद शासन से डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही बहादराबाद से मुनिकीरेती के बीच मेट्रो रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details