उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पानी की किल्लत होगी दूर, 144 करोड़ की लागत से बन रही यमुना मसूरी पेयजल योजना

पहाड़ों की रानी मसूरी में 144 करोड़ रुपए की लागत से यमुना मसूरी पेयजल योजना धरातल पर आने वाली है. स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि शहर के सभी क्षेत्रों में विकास होगा.

पेयजल समस्या

By

Published : Nov 4, 2019, 2:41 PM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में विकास की अनेक योजनाएं प्रस्तावित हैं. जल्द ही इन योजनाओं का शुभारंभ होगा. इसके संबंध में विधायक गणेश जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. साथ ही विकास में बजट की कमी नहीं होने की बात कही.

विधायक गणेश जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मसूरी के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं. मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए 144 करोड़ रुपए की लागत से यमुना मसूरी पेयजल योजना धरातल पर आने वाली है, जिसको लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है.

उन्होंने कहा कि पेयजल योजना का काम पूरा होने के बाद मसूरी में आगामी 40 सालों तक पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. साथ ही मसूरी के भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण को लेकर सभी अड़चन को दूर कर दिया गया है और उसके निर्माण को लेकर 50 लाख रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है.

मसूरी का चौमुखी विकास होगा.

विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी के स्वास्थ्य की समस्या को लेकर मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था परंतु अभी भी वहां पर डॉक्टरों और स्टाफ के इक्विपमेंट्स की भारी कमी है. जिसको लेकर ओएनजीसी द्वारा 47 लाख रुपए रिक्रूटमेंट्स के लिए दिए गए हैं और जल्द अस्पताल में इक्विपमेंट्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मसूरी अस्पताल में डायलिसिस सेंटर भी खोलने को लेकर अधिकारियों से वार्ता की जा रही है, जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को डायलिसिस के लिए देहरादून नहीं जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में फिर हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी चोटियों ने बढ़ाई केदार नगरी की खूबसूरती

उन्होंने कहा कि मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक आधुनिक अस्पताल बनाने की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है और जल्द इस अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं और डॉक्टरों के साथ संपूर्ण स्टाफ उपलब्ध होगा.

विधायक जोशी ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है और ज्यादातर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध जीत कर आए हैं. जिला पंचायत के पदों पर भी निर्विरोध जीत हासिल की जा रही है. विपक्ष को प्रत्याशी ढूंढने से नहीं मिल रहे हैं. इससे साफ है कि विपक्ष पूरी तरीके से समाप्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रों में संगठनों के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details