मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में विकास की अनेक योजनाएं प्रस्तावित हैं. जल्द ही इन योजनाओं का शुभारंभ होगा. इसके संबंध में विधायक गणेश जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. साथ ही विकास में बजट की कमी नहीं होने की बात कही.
विधायक गणेश जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मसूरी के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर हैं. मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए 144 करोड़ रुपए की लागत से यमुना मसूरी पेयजल योजना धरातल पर आने वाली है, जिसको लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है.
उन्होंने कहा कि पेयजल योजना का काम पूरा होने के बाद मसूरी में आगामी 40 सालों तक पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. साथ ही मसूरी के भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण को लेकर सभी अड़चन को दूर कर दिया गया है और उसके निर्माण को लेकर 50 लाख रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है.
विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी के स्वास्थ्य की समस्या को लेकर मसूरी सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था परंतु अभी भी वहां पर डॉक्टरों और स्टाफ के इक्विपमेंट्स की भारी कमी है. जिसको लेकर ओएनजीसी द्वारा 47 लाख रुपए रिक्रूटमेंट्स के लिए दिए गए हैं और जल्द अस्पताल में इक्विपमेंट्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे.