ऋषिकेश: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. कोरोना में भोजन और इलाज की सुविधा मुहैया कराने की बात हो, सोनू सूद बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बीच, बिहार के आरा की लड़की के लिए सोनू सूद 'मसीहा' बनकर सामने आए हैं. दरअसल, बिहार के आरा की रहने वाली 26 साल की दिव्या सहाय बीते डेढ़ साले से उल्टी और पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थी.
दिव्या ने पटना एम्स और दिल्ली एम्स में अपनी जांच कराई तो पता चला कि पेनक्रियाज में बड़ा ट्यूमर बन चुका है. जिसके बाद दिव्या की बहन नेहा ने एक सितंबर को सोनू सूद को ट्विटर पर टैग कर लिखा था कि उसकी बहन दिव्या सहाय उर्फ चुलबुल की तबीयत बहुत खराब है और उसे एक ऑपरेशन की सख्त जरूरत है. छात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि लॉकडाउन की वजह से दिल्ली एम्स में मिली तारीख पर सर्जरी नहीं हो पाई. उसने सोनू सूद से आग्रह किया कि किसी तरह से एम्स में सर्जरी की तारीख दिलवा दें और कुछ नहीं चाहिए.
ये भी पढ़ें:कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
सोनू सूद ने नेहा के ट्विट पर रिप्लाई करते हुए पांच सितंबर को लिखा कि आपकी बहन हमारी बहन है. उनका अस्पताल में इंतजाम करवा दिया गया है. उन्हें ठीक करवाने का जिम्मा मेरा है. सोनू सूद की टीम ने एम्स के डॉक्टरों से बातचीत की और दिव्या को अस्पताल में भर्ती कराया. आखिर में सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश के एम्स में दिव्या सहाय का ट्यूमर की सफल सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद दिव्या सहाय स्वस्थ है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. मधुर उनियाल, डॉ. अभिषेक अग्रवाल और एनेस्थिसिया विभाग के डॉ. वाईएस पयाल एवं डॉ. अजीत कुमार शामिल रहे, जिनके प्रयासों से आज दिव्या एकदम स्वस्थ है.
सोनू सूद द्वारा दिव्या सहाय की सफल सर्जरी के बाद उसकी बहन नेहा और पूरा परिवार सोनू सूद को धन्यवाद दिया है. नेहा ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो डाला है जिसमें उसने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दिल्ली एम्स में तारीख नहीं मिल पाने की वजह से एवं एम्स का चक्कर लगाते लगाते थक जाने के बाद पूरा परिवार परेशान था. ऐसी स्थिति में हमें आप से मदद मांगी और आप ने हमारी पूरी मदद की जिससे हमारी बहन की सफल सर्जरी हो सकी.
नेहा ने ऋषिकेश एम्स के सभी डॉक्टर एवं स्टाफ के व्यवहार की भी तारीफ भी की. नेहा ने कहा कि 31 मार्च से ही पूरा परिवार परेशान था कि उसकी बहन की सर्जरी हो पाएगी की नहीं. पर सोनू सूद की वजह से सफल सर्जरी हो पाई और उसकी बहन का भविष्य सुरक्षित को सका. नेहा की बहन दिव्या सहाय ने ऑपरेशन थिएटर में जाने से पहने कहा कि सोनू सर एक जिन्नी हैं. उनसे कुछ भी मांगों मिल जाता है. उनकी इतनी बड़ी मदद को वो और उसका परिवार कभी नहीं भूलेगा. वहीं, दिव्या के ऑपरेशन के बाद सोनू सूद ने अपने ट्वीटर और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत सहित ऑपरेशन टीम के विशेषज्ञ चिकित्सकों का भी विशेष आभार जताया है.