ऋषिकेश: चमोली के तपोवन में आई जल प्रलय में नरेंद्र नगर के गूलर के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई. आलम सिंह की मौत के बाद चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. वहीं इस बात की खबर लगते ही अभिनेता सोनू सूद ने आलम की चारों बेटियों को गोद लेने का निर्णय लिया है.
बता दें कि कोरोना काल में मजदूरों और बेसहारा लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए चार बेटियों को गोद लेने की बात कही है. दरअसल, बीते 7 फरवरी को चमोली में आई आपदा में गूलर के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई. आलम की मौत के बाद उनकी चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. परिवार का भरण-पोषण करने वाले आलम ही एकमात्र सहारा थे.