उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदा के मारों को सोनू सूद का सहारा, पिता को खोने वाली चार बेटियों को लिया गोद

चमोली आपदा में नरेंद्र नगर के गूलर के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई. पिता को खोने वाली चार बेटियों को अभिनेता सोनू सूद ने गोद लिया है.

Actor Sonu Sood adopted four daughters
Actor Sonu Sood adopted four daughters

By

Published : Feb 20, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 3:13 PM IST

ऋषिकेश: चमोली के तपोवन में आई जल प्रलय में नरेंद्र नगर के गूलर के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई. आलम सिंह की मौत के बाद चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. वहीं इस बात की खबर लगते ही अभिनेता सोनू सूद ने आलम की चारों बेटियों को गोद लेने का निर्णय लिया है.

इन चार बेटियों को सोनू ने लिया गोद.

बता दें कि कोरोना काल में मजदूरों और बेसहारा लोगों की मदद करने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए चार बेटियों को गोद लेने की बात कही है. दरअसल, बीते 7 फरवरी को चमोली में आई आपदा में गूलर के रहने वाले आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई. आलम की मौत के बाद उनकी चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. परिवार का भरण-पोषण करने वाले आलम ही एकमात्र सहारा थे.

इन चार बेटियों को सोनू ने लिया गोद.

ये भी पढ़ेंःचमोली आपदा पर सियासत तेज, हरदा के 'फेल' तंज पर सीएम त्रिवेंद्र का 'लड्डू' जवाब

आलम सिंह की चार बेटियां आंचल (14 वर्ष), अंतरा (11 वर्ष), काजल (8 वर्ष) और अनन्या (2 वर्ष) हैं. अभिनेता सोनू सूद ने इन चारों बेटियों को गोद लेते हुए सभी तरह का खर्च उठाने की बात कही है.

Last Updated : Feb 22, 2021, 3:13 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details