उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अब मॉनसून का बहाना, अक्टूबर तक पूरे होंगे स्मार्ट भवन - देहरादून स्मार्ट सिटी लेटेस्ट न्यूज

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लेटलतीफी में अब मॉनसून को बहाना बनाकर सामने रखा जा रहा है. जबकि, बीते 5 साल से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य कछुआ गति से चल रहा है. वहीं, अक्टूबर महीने तक स्मार्ट भवन का कार्य पूरे होने का आश्वासन दिया गया है.

Dehradun Smart City
देहरादून स्मार्ट सिटी

By

Published : Jul 29, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 2:44 PM IST

देहरादूनःस्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य बीते 5 सालों से कछुए की गति से चल रहा है. लाख दावों के बावजूद कार्यदायी संस्थाओं की हठधर्मिता इस परियोजना को तय समय 2023 तक पूरा कर पाएगी या नहीं, इस पर लगातार संशय बरकरार है. वहीं, अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लेटलतीफी को लेकर अब मॉनसून रुकावट का बहाना सामने आया है.

जबकि, मॉनसून से पहले से ही देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्य न तो व्यवस्थित तरीके से समय अनुसार पूरे हो रहे हैं और ना ही सौंदर्यकरण और निर्माण कार्यों में कोई गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है. उधर दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत परेड मैदान, पलटन बाजार जैसे स्थानों के सौंदर्यीकरण को छोड़कर अन्य भवनों को आगामी अक्टूबर माह तक संपन्न कराने का दावा हो रहा है.

दून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में अब मॉनसून का बहाना.
ये भी पढ़ेंः फॉरेस्ट किट करेगा जानवरों और तस्करों के हमले से वन कर्मियों का बचाव, ट्रायल शुरू

स्मार्ट सिटी CEO सोनिका के मुताबिक, परियोजना की गति में मॉनसून की वजह से निर्माण कार्य देरी हो रही है. ऐसे में बरसात के बाद ही प्रोजेक्ट में तेजी आएगी. लेकिन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लाइब्रेरी व ग्रीन प्रशासनिक भवन जैसे बिल्डिंगों का निर्माण कार्य आगामी अक्टूबर 2022 तक पूरा करा लिया जाएगा. इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं ने आगामी अक्टूबर माह के अंत तक सभी भवनों को निर्माण को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details