देहरादून: लॉकडाउन के बाद कोई भूखा ना रहे इसके लिए सरकार तो प्रयास कर ही रही है. इसके साथ ही स्वयंसेवक और राजनीतिक दल भी अपने अपने तरीके से लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं. वहीं, अब तक मोदी रसोई के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को खाना खिलाया जा रहा था, लेकिन अब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंदों के लिए सोनिया रसोई बनाकर खाने की व्यवस्था की है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देहरादून कांग्रेस दफ्तर के पास ही बीते 15 दिनों से एक रसोई बनाई हुई है. इस रसोई का नाम 'सोनिया रसोई' रखा गया है. स्थानीय पार्षद अर्जुन सोनकर की मानें तो कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जनपदों में अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान देहरादून में सोनिया रसोई से लगभग रोज 600 से 700 परिवारों को भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है.