मसूरी: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार 74 वर्ष की हो गई हैं. उनका जन्म नौ दिसंबर 1946 को लुसियाना इटली में हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की.
इसी क्रम में मसूरी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और केक काटा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना ने सोनिया गांधी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस लगातार आगे बढ़ रहा है और कांग्रेस एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए सत्ता पर काबिज होगी.