मसूरी: महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत जल्द ही खोलेगी ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन स्टोर. स्टोर में स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पाद को बेचा जायेगा.
गूंज संस्था की अध्यक्ष डॉ. सोनिया आनंद रावत द्वारा मसूरी शहर के राधाकृष्ण मंदिर सभागार में महिलाओं की बैठक आहूत की गयी. बैठक में डॉ. सोनिया आनंद रावत ने स्थानीय महिलाओं से उनके स्वरोजगार और समस्याओं के बारे में जानकारी ली. वहीं, स्थानीय महिलाओं ने भी डॉ. सोनिया आंनद रावत को शहर की महिलाओं के लिए स्वरोजगार शुरू करने की बात कही.