उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून की शिकायना इस टीवी शो में बिखेर रहीं अपना जलवा, आवाज के कायल हुए लोग - Uttarakhand News

शिकायना मुखिया देहरादून की रहने वाली है.ऑडिशन के दौरान की शिकायना ने सबको अपनी आवाज का कायल बना दिया था. इस दौरान गायक हिमेश रेशमिया समेत शो के अन्य जजों ने उन्हें शो में एक मजबूत दीवार करार दिया था.

शिकायना मुखिया.

By

Published : Jul 5, 2019, 2:36 PM IST

देहरादून: कहते हैं हुनर और लगन है तो मंजिल कदमों पर होती है. ये पक्तियां शिकायना मुखिया पर सटीक बैठती है. जो देश के एक जाने-माने टीवी चैनल में प्रसारित होने वाले सिंगिंग शो लिटिल वॉइस ऑफ इंडिया में अपने आवाज का जादू बिखेर रही हैं. उनकी आवाज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

गौर हो कि शिकायना मुखिया देहरादून की रहने वाली हैं.ऑडिशन के दौरान ही शिकायना ने सबको अपनी आवाज का कायल बना दिया था. इस दौरान गायक हिमेश रेशमिया समेत शो के अन्य जजों ने उन्हें शो में एक मजबूत दीवार करार दिया था. फिलहाल शिकायना को सिर्फ एक राउंड क्लियर करना है और वो टॉप 16 में जगह बना लेंगी.

लिटिल वॉइस ऑफ इंडिया में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही शिकायना.

शिकायना ने वीडियो शेयर कर सभी लोगों से वोट करने की अपील की है. शिकायना मुखिया की परफॉर्मेंस पर जज उन्हें शो का मजबूत दावेदार बता रहे हैं. अपनी गायकी से शिकायना ने सभी के दिल में अपनी खास पहचान बनाई है.उनकी आवाज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details