उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सौंग बांध के डिजाइन को केंद्र से मिली मंजूरी, 1100 करोड़ की लागत से होगा तैयार - सौंग बांध परियोजना देहरादून

धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के सौंधना गांव में प्रस्तावित सौंग बांध का कार्य जल्द शुरू हो सकता है. बांध करीब 1100 करोड़ की लागत से तैयार होना है.

सौंग नदी.

By

Published : Nov 1, 2019, 1:46 PM IST

देहरादून: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सौंग बांध परियोजना जल्द ही धरातल पर दिख सकती है. देहरादून के सौंग बांध पेयजल परियोजना के डिजाइन को केंद्र जल आयोग से मंजूरी मिल चुकी है.

लंबे इंतजार के बाद सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सौंग बांध को केंद्र से हरी झंडी मिल गई है. इस बांध के बनने से जहां पेयजल की समस्या दूर होगी. वहीं इससे रिस्पना नदी के पुनर्जीवित होने का रास्ता भी खुल पाएगा. करीब 1100 करोड़ की लागत से इस बहुउद्देशीय बांध का निर्माण होना है.

पढे़ं-BSNL कर्मचारियों को 10 माह से नहीं मिल रहा वेतन, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

बता दें कि सौंग बांध धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के सौंधना गांव में प्रस्तावित है. करीब 128 मीटर ऊंचे इस बांध की लंबाई लगभग चार किमी होगी. वहीं इसके बनने से स्थानीय निवासियों को रोजगार भी मिल पाएगा. फिलहाल, केंद्र जल आयोग से परियोजना के डिजाइन को मंजूरी मिलने के बाद परियोजना के हाइड्रोलॉजी और अन्य तकनीकी स्वीकृतियों पर भी सहमति बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details