देहरादून:कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बारसोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में गंगा स्नान नहीं होगा. सावन में सोमवती अमावस्या को पूजा-पाठ करने और जलाभिषेक का विशेष फल प्राप्त होता है. वहीं विद्वानों का कहना है कि 20 साल पहले ऐसा शुभ संयोग बना था, जो विशेष फलदायी होगा.
भगवान शिव को समर्पित सावन मास का हर सोमवार बहुत खास होता है. इस बार सोमवती अमावस्या का विशेष संयोग अनेक संकटों से मुक्ति दिलाने वाला माना जा रहा है. क्योंकि 20 साल बाद सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है. इससे पहले साल 2000 में ऐसा संयोग बना था. श्रद्धालुओं में मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव का विशेष अभिषेक संपन्न करने पर सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.