उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यात्रियों को झटकाः मार्च तक बंद रहेगा देहरादून रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों का संचालन - dehradun news

कोहरे की समस्या के कारण जनता, उपासना और उज्जैनी एक्सप्रेस मार्च के महीने देहरादून रेलवे स्टेशन से आवागमन नहीं कर पाएंगी.

railway
railway

By

Published : Feb 20, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 6:27 PM IST

देहरादून:उत्तर रेलवे की ओर से अब तक फरवरी माह तक के लिए रद्द चल रही जनता, उपासना और उज्जैनी एक्सप्रेस को अब पूरे मार्च माह तक के लिए रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अब उन यात्रियों की समस्या बढ़ गई है, जिन्होंने मार्च माह में इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए पहले ही टिकट करवाया लिया था.

देहरादून रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों का संचालन बंद.

वहीं जनता, उपासना, और उज्जैनी एक्सप्रेस को रद्द करने की अवधि को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि उत्तर रेलवे ने इन तीनों ट्रेनों को रद्द करने की अवधि कोहरे की समस्या को देखते हुए बढ़ाई है. ऐसे में जिन भी यात्रियों ने इन ट्रेनों से मार्च माह में यात्रा करने के लिए टिकट करवाया था, उन सभी यात्रियों के टिकट का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.

पढ़ेंः रोडवेज कार्यशाला भूमि अधिग्रहण मामले में त्रिवेंद्र सरकार को झटका, अंडर सेक्रेट्री के खिलाफ बेलेबल वारंट जारी

गौरतलब है कि इन तीनों ट्रेनों के पूरे मार्च माह तक रद्द होने का सबसे ज्यादा असर उन यात्रियों पर पड़ा है, जिन्होंने 10 मार्च को होली के पर्व पर अपने परिवार के पास जाने का मन बनाया था. ऐसे में अब इन सभी यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए कोई और विकल्प तलाशना होगा.

Last Updated : Feb 20, 2020, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details