देहरादून:यूं तो उत्तराखंड में भी देश के अन्य राज्यों की तरह लॉकडाउन है, लेकिन इससे हटकर कुछ वेलफेयर सोसाइटी ने खुद से अपने क्षेत्र को बैन कर लिया है. ये क्षेत्रवासियों की घबराहट नहीं बल्कि एहतियात है. इसके जरिये ये लोग न केवल खुद को बल्कि अपने इलाके को भी बचाने के लिए आगे आये हैं.
देशभर से सड़कों पर पुलिस की सख्ती के विजुअल्स आ रहे हैं. यहां लोगों को लाठी-डंडों से कोरोना के खतरे का एहसास कराया जा रहा है. लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो न केवल खुद बल्कि आस-पास के क्षेत्र को भी सुरक्षित बनाने के प्रयास में जुटे हैं. आज हम आपको उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से ऐसी ही कुछ सोसाइटी और कॉलोनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके प्रयास सराहनीय हैं. दूसरे लोगों को भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जागरूक करते हैं.
देहरादून के राजपुर रोड पर शिप्रा विहार कॉलोनी है. जहां करीब 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं. यूं तो प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन का पालन करवाया ही जा रहा है लेकिन आपको सुनकर खुशी होगी कि यहां सोसाइटी की तरफ से ऐसे नियम खुद ही बनाये गए हैं कि जो कोरोना के एहतियात के लिए बेहद कारगर हैं.
पढ़ें-एयरपोर्ट कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया वेतन, 25 लाख रुपये किये जमा
सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र शेरावत बताते हैं कि कोरोना को लेकर खतरा सामने आते ही सोसाइटी ने सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह किया. इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहकर तमाम वह नियम बनाए गए हैं जिसके जरिए कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.
जितेंद्र कहते हैं कि सोसाइटी में किसी भी तरह का आवाजाही पूरी तरह से बंद है. लोग खुद में लॉकडाउन हो चुके हैं. यही नहीं लोगों को सुबह अपने घरों में ही योगासन करने के लिए भी कहा गया है. जबकि तमाम जरूरी सामान के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए नंबरों पर संपर्क कर मंगाने के लिए भी कहा गया है. जिसे लेने के लिए परिवार का एक सदस्य ही सोसायटी के गेट पर जाकर सैनेटाइजर का प्रयोग कर सामान को अपने घर ले जा सकता है.