देहरादून: उत्तराखंड में पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों को गृह कर में छूट देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सरकार जल्द ही कार्य योजना तैयार कर अंतिम मुहर लगाएगी. त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के लाखों सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल सकेगा.
त्रिवेंद्र सरकार ने पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है. प्रदेश के सैनिक परिवारों को सौगात देते हुए सरकार ने गृह कर में उनको छूट देने का निर्णय ले लिया है. इसके लिए जल्द ही सैनिक कल्याण निदेशालय प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजेगा. जिसमें अंतिम मोहर लगने के बाद प्रदेश भर के तमाम निकायों में रहने वाले सैनिक परिवारों को राहत मिल सकेगी.