देहरादून:राजधानी में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला थाना रायपुर क्षेत्र से आया है, जहां एक विवादित ज़मीन को बेचकर आरोपियों ने फौजी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली है. फौजी द्वारा रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने एसआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी और एसआईटी में जांच पूरी होने के बाद शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
रुद्रप्रयाग निवासी नवीन कुमार जम्मू कश्मीर के राजौरी में फौजी पद पर तैनात है. नवीन कुमार की पत्नी आशा चौधरी ने एसआईटी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति नवीन कुमार ने आमवाला तरला में 150 गज जमीन खरीदने के लिए अमित कुमार और विजय कुमार से सौदा तय किया गया था.