उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Fake CBI officer arrested: 'स्पेशल 26' की तर्ज पर मारी रेड, देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर - rishikesh crime news

एसओजी देहात की टीम ने 'स्पेशल 26' फिल्म की तर्ज पर लूट करने वाले गिरोह के 10 हजार के इनामी सगरना को राजस्थान के उदयपुर से दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है. फर्जी सीबीआई अधिकारी बनने वाले गिरोह के 6 सदस्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.

rishikesh
rishikesh

By

Published : Jan 15, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 12:54 PM IST

फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लूट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार.

ऋषिकेश:एसओजी देहात की टीम ने फर्जी सीबीआई अधिकारी बनने वाले एक शातिर इनामी अपराधी को उदयपुर से गिरफ्तार किया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम पवनदीप है और वह रोहिणी दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर फरवरी 2022 को ऋषिकेश के बाल्मीकि नगर में रहने वाले एक फाइनेंसर संदीप के घर फर्जी रेड मारी थी.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस ने उस दौरान छह साथियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था. केस चलने के बाद सभी छह आरोपियों को कोर्ट ने सजा भी सुना दी थी कि लेकिन पवनदीप तभी से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम भी रखा गया था. सर्विलांस के माध्यम से एसओजी देहात को पता चला कि पवनदीप इन दिनों राजस्थान के उदयपुर में छिपा हुआ है, जिसके बाद एसओजी देहात की टीम कई दिन तक उदयपुर में डेरा डाले रही. उदयपुर में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर में घुसकर पवनदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ें-Roorkee assault case: ट्यूशन से लौट रहे छात्र को बेरहमी से पीटा, इंस्टाग्राम पर टिप्पणी को लेकर हुआ था विवाद

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए जिस प्रकार पवनदीप लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था, ऐसे में जिस काबिलियत के साथ एसओजी देहात की टीम ने पवनदीप को गिरफ्तार किया है, इसके लिए एसओजी देहात की टीम को वह शाबाशी देते हैं.

Last Updated : Jan 16, 2023, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details