उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: एसओजी और पुलिस टीम ने 8 तस्करों को किया गिरफ्तार, 25 पेटी शराब बरामद

तीर्थनगरी ऋषिकेश में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने तीन वाहनों से 25 पेटी शराब और 432 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें जल्द न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

Police caught illegal liquor
एसओजी और पुलिस टीम ने 8 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 23, 2022, 3:45 PM IST

ऋषिकेश:नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी देहात और श्यामपुर पुलिस चौकी ने अलग-अलग चेकिंग के दौरान तीन वाहनों से 25 पेटी शराब और 432 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है. वहीं, शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने 8 युवकों को गिरफ्तार और तीनों वाहनों को सीज भी किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संंबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा.

इन मामलों की जानकारी देते हुए सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि तीर्थ नगरी को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास जारी है. नशा विरोधी अभियान के तहत एसओजी देहात की टीम ने देहरादून रोड स्थित फ्लाईओवर के पास वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान एक कार और लोडर वाहन को एसओजी देहात की टीम ने तलाशी के लिए रोक लिया.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग में पुल की शटरिंग गिरने के मामले में जेई और एई निलंबित, 3 श्रमिकों की हुई थी मौत

वहीं, पुलिस द्वार कार की तलाशी लेने पर 5 पेटी और लोडर वाहन से 20 पेटी शराब पकड़ी है. दोनों वाहनों में सवार चार युवकों को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान विवेक थपलियाल, चंद्रशेखर नौटियाल, बसंत साहनी और रामकुमार सैनी निवासी देहरादून के रूप में की गई है.

उधर, दूसरी ओर श्यामपुर पुलिस चौकी पुलिस ने हरिद्वार की ओर से आ रही एक स्कार्पियो कार को तलाशी के लिए रोका. तलाशी में स्कॉर्पियो कार से पुलिस ने 432 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. कार में सवार चारों आरोपियों को पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान मोहम्मद सैफ अली, सोना सिंह, बलजिंदर सिंह, बलजीत सिंह निवासी जसपुर और रामनगर के रूप में की गई है. आरोपियों ने बताया कि कच्ची शराब उधम सिंह नगर से ऋषिकेश में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी. फिलहाल, पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है. तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को भी सीज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details