उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सॉफ्टोनिक वेलफेयर सोसाइटी स्वरोजगार के लिए कर रही युवाओं का कौशल विकास - doiwala news

डोईवाला में सरकार की कौशल विकास एवं हुनर योजना के अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सॉफ्टोनिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 3 साल में करीब 3 हजार युवक और युवतियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.

डोईवाला
कौशल विकास योजना अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग

By

Published : Oct 29, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 10:20 PM IST

डोईवाला:राज्य सरकार द्वारा उद्यमिता कौशल विकास एवं हुनर योजना के अंतर्गत सैकड़ों युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं. डोईवाला स्थित सॉफ्टोनिक वेलफेयर सोसाइटी ने तीन साल में 3 हजार युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार के साधन उपलब्ध कराए हैं. ट्रेनिंग संस्थान में महिलाओं द्वारा बनाये गए सामानों को प्रदर्शित किया गया और राज्यमंत्री करण बोरा ने उत्पाद बनाने वालों की तारीफ की.

कौशल विकास योजना अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग

राज्यमंत्री करण बोरा ने कहा कि सरकार द्वारा कैसे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएं इसके प्रयास किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उत्तराखंड के घरेलू उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराने पर जोर दे रहे हैं. उसी का परिणाम है कि उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:केदार सेवा में जुटा सेना का 'बाहुबली' चिनूक, पहुंचाई 6 टन भारी मशीनें

राज्यमंत्री करण बोरा ने डोईवाला में सॉफ्टोनिक वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से युवाओं को फैशन डिजाइनर, सिलाई-कढ़ाई, वेल्डिंग आदि कोर्स कराने वाले संस्थान संचालक हरविंदर के प्रयासों की तारीफ की, जिन्होंने कोरोना काल में भी समय का उपयोग करते हुए बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देने का काम किया.

सॉफ्टोनिक वेलफेयर सोसाइटी के संचालक हरविंदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास एवं उद्यमिता के अंतर्गत युवाओं के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. उनके संस्थान द्वारा भी युवक और युवतियों को ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है. 3 साल में लगभग 3000 युवाओं को ट्रेनिंग प्रदान कर, उनको रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, ट्रेनिंग पाने वाले युवक ट्रेनिंग लेने के बाद सरकार और संस्थान का धन्यवाद कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 29, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details