देहरादून: कोरोना महामारी को हराने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. देहरादून के डोईवाला में सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता मनोज रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को 2 लाख रुपये का चेक भेंट किया.
पढ़ें:कोरोना का असर: इतिहास में पहली बार हर की पैड़ी हुई कर्मकांड विहीन
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज रावत ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भी वितरित की. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी लोगों को आगे आकर मदद करनी चाहिए. मनोज रावत ने बताया कि वे आगे भी गरीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता मनोज रावत का कहना है कि उनके साथ उनके साथी दीपक कुमाई, भुवन कुमाई, जसवंत रावत, पृथ्वीराज चौहान भी लोगों की मदद कर रहे हैं.