देहरादून :समाज कल्याण विभाग में लापरवाही की इससे बड़ी हद क्या होगी कि प्रदेश में एक विभाग मुर्दों को भी पेंशन देता रहा और किसी ने इसपर ध्यान तक नहीं दिया. कैग की रिपोर्ट में सामने आये तथ्यों ने समाज कल्याण विभाग की कलई खोलकर रख दी है. उत्तराखंड में कैग की रिपोर्ट ने समाज कल्याण विभाग के अंदर चल रहे गड़बड़झाले को बेनकाब किया तो हर कोई हैरत में था.
दरअसल, विभाग कई महीनों तक मुर्दों को भी पेंशन दे रहा था. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विभाग के अधिकारी मृतकों को भी पेंशन बांट रहे थे, जिसमे करीब 10 लाख की राजस्व हानि सामने आई है. इसमें पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और चंपावत में 74 लोगों के अकाउंट में मौत के बाद भी पेंशन आती रही. यही नहीं इनके अकाउंट से पेंशन की रकम भी निकाली जाती रही.