ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश स्थित चंद्रेश्वर नगर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम का मंच राजनीति का अखाड़ा बन गया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकारों पर तंज क्या कसें, मंच पर मौजूद राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल भी आग बबूला हो गए. पलटवार करते हुए राज्य मंत्री ने विकास कार्य गिनाने शुरू कर दिए.
राज्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने राजनीतिक टिप्पणी करने से राज्य मंत्री को रोका तो राज्यमंत्री नाराज होकर कार्यक्रम छोड़कर चले गए. बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चंद्रेश्वर नगर स्थित एक सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान मंच पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल मौजूद थे.
हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकारों की घोषणा केवल अभी तक पूरी हैं. धरातल पर कोई भी कार्य होता दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं, 4 महीने चलने वाले कुंभ मेले को भी एक महीने का करके सरकार ने साबित कर दिया है कि वह व्यवस्थाओं को बनाने में नाकाम साबित हो रही है.