उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आशारोड़ी में पेड़ काटे जाने का विरोध तेज, धरने पर बैठेंगे सामाजिक संगठन

आशारोड़ी में एलिवेटेड रोड के लिए पेड़ काटे जाने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सामाजिक संगठन और पर्यावरण प्रेमी इसके विरोध में धरने पर बैठेंगे. वहीं राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती ने बताया कि बैठक में यह भी तय हुआ कि 10 अप्रैल तक रोजाना 4 से 5 घंटे वहां पेड़ काटने का लोग विरोध करेंगे.

By

Published : Apr 6, 2022, 12:23 PM IST

Asharodi elevated road
आशारोड़ी में पेड़ काटे जाने का विरोध तेज

देहरादून: आशारोड़ी में एलिवेटेड रोड के लिए पेड़ काटे जाने का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में सामाजिक संगठनों और पर्यावरण प्रेमियों ने वहां रोजाना धरना देने का मन बना लिया है.

पेड़ काटे जाने के विरोध को लेकर पटेल रोड में पर्यावरणविद् डॉ. रवि चोपड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए. इसके अलावा शहर में जाम से निपटने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की भी मांग की जाएगी. वहीं राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती ने बताया कि बैठक में यह भी तय हुआ कि 10 अप्रैल तक रोजाना 4 से 5 घंटे वहां पेड़ काटने का लोग विरोध करेंगे. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में देहरादून के जाने-माने सेलिब्रिटीज को भी जोड़ने का प्रस्ताव है.

पढ़ें-पेड़ काटने का विरोध करने पर पिता-पुत्रों ने वन कर्मियों को पीटा, कुत्ता भी दौड़ाया

उसके लिए देहरादून निवासी अर्चना पूरन सिंह से भी कई पर्यावरण प्रेमियों ने संपर्क किया है. वहीं संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही एक कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी, ताकि भविष्य में पेड़ों को बचाया जा सके. साथ ही जन जागरण के लिए जल्द ही तारीख तय की जाएगी. इसके अलावा पर्यावरण प्रेमियों और संगठनों से जुड़े लोगों ने बैठक में तय किया है कि भविष्य के लिए प्रस्तावित सभी एक्सप्रेस वे, एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर की डिटेल लेकर इनके लिए पेड़ ना काटे जाने की भी मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details