देहरादून: आशारोड़ी में एलिवेटेड रोड के लिए पेड़ काटे जाने का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में सामाजिक संगठनों और पर्यावरण प्रेमियों ने वहां रोजाना धरना देने का मन बना लिया है.
पेड़ काटे जाने के विरोध को लेकर पटेल रोड में पर्यावरणविद् डॉ. रवि चोपड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें तमाम सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए. इसके अलावा शहर में जाम से निपटने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की भी मांग की जाएगी. वहीं राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती ने बताया कि बैठक में यह भी तय हुआ कि 10 अप्रैल तक रोजाना 4 से 5 घंटे वहां पेड़ काटने का लोग विरोध करेंगे. उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में देहरादून के जाने-माने सेलिब्रिटीज को भी जोड़ने का प्रस्ताव है.