देहरादून: आपको शिक्षक आशीष डंगवाल तो याद ही होंगे, जिनके ट्रांसफर पर पूरा गांव रोया था. उन्हें फेसबुक ने सेलिब्रिटी ब्लू टिक दिया है. वहीं, दूसरी ओर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी को इंस्टाग्राम ने सेलिब्रिटी की श्रेणी में रखा है. इसके बाद से दोनों के फॉलोवर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
अपनी बेहद इमोशनल तस्वीरों के साथ फेसबुक पर चर्चाओं में आए शिक्षक आशीष डंगवाल को फेसबुक ने ऑफिशियल सेलिब्रिटी का तमगा दे दिया है. हालांकि किसी शिक्षक को पहली बार फेसबुक ने ये ब्लू टिक दिया है. टिहरी जिले के सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक डंगवाल को फेसबुक में वेरीफाइड ब्लू टिक देकर उन्हें स्पेशल सेलिब्रिटी की श्रेणी में रख दिया है. गौर हो कि बीते दिनों ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कैसे एक शिक्षक के ट्रांसफर से पूरा गांव रोया था.
ये भी पढ़ें:कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये धरती पर स्वयं उतरे 'यमराज'
बता दें कि ये पहला मौका है जब देश में किसी भी आम फेसबुक यूजर को फेसबुक आईडी पर ब्लू टिक दिया है, क्योंकि फेसबुक की वर्तमान पॉलिसी के अनुसार, सिर्फ सलेब्रिटी के ही पेज को ब्लू टिक दिया जाता है. इसके साथ ही ये ब्लू टिक विशिष्ठ जनों, दिग्गज नेताओं, सरकार के साथ ही किसी बड़े संस्थान के विशिष्ट, कुछ लोगों के ही फेसबुक के पेज पर ऑथेंटिक ब्लू टिक, वेरीफिकेशन के बाद दिया जाता है.
उत्तराखंड की रहने वाली ईशा नेगी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इन दिनों ऋषभ पंत और ईशा नेगी के एक साथ की फोटो, इंस्टाग्राम पर आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. क्रिकेटर ऋषभ पंत और ईशा नेगी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक साथ की फोटो शेयर कर एक दूसरे को बेहद खास बताया था. इसके बाद से ही ईशा नेगी की फॉलोइंग तेजी से बढ़ने लगी. लिहाजा इंस्टाग्राम ने ईशा नेगी के प्रोफाइल को ऑथेंटिक ब्लू टिक देकर सेलेब्रिटी का दर्जा दिया है.