उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, चौराहों पर दिख रही भीड़ - देहरादून हिंदी समाचार

पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश हैं. लेकिन राजधानी देहरादून में ही लोग इसका मखौल उड़ाकर संक्रमण को निमंत्रण दे रहे हैं. देहरादून के मुख्य बाजारों और चौराहों पर साफ तौर पर भीड़ देखी जा सकती है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

dehradun corona news
देहरादून में नहीं हो रहा नियमों का पालन

By

Published : Mar 27, 2020, 3:07 PM IST

देहरादून:कोरोना वायरस की जद में वर्तमान में विश्व के कई देश आ गए हैं, जिसके प्रकोप से भारत भी अछूता नहीं है. ऐसे में देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल तक देशभर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन की घोषणा कर चुके हैं. इसी कड़ी में प्रदेश की पुलिस बीती 23 मार्च से सूबे के सभी जिलों में लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बावजूद इसके राजधानी के बाजारों की कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा रहे हैं.

देहरादून में नहीं हो रहा नियमों का पालन

आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज से प्रदेशभर में सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं राशन की दुकाने हों या सब्जी मंडी, यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: हरिद्वार के डीएम-एसएसपी ने उद्यमियों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ तौर पर यह भी कहा है, कि लोग बाजार आने के लिए दो पहिया वाहनों का ही उपयोग करेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री के इस आदेश का पालन स्थानीय लोग नहीं कर रहे हैं. लोग सुबह सात बजे से ही अपनी कारों से निकल पड़ते हैं, जिससे क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक साफ देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details