मसूरी/काशीपुर/ऋषिकेश: त्योहारों पर अब बाजार तो गुलजार हो रहे हैं,ले किन लापरवाही भी लगातार बढ़ती जा रही है. बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मुंह पर मास्क लगाकर निकल रहे हैं. ऐसे में लोगों की भीड़ के बीच संक्रमण के बढ़ने का डर भी बढ़ रहा है. ऐसे में पुलिस अब अलर्ट हो गई है और लोगों से नियमों का पालन करवा रही है.
मसूरी में दीपावली और त्योहारी सीजन को लेकर पुलिस द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है. जिसको लेकर सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने मसूरी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. सीओ मसूरी ने मसूरी पुलिस को त्योहारी सीजन को लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस के मुताबिक दीपावली और त्योहारी सीजन को लेकर सभी मुख्य चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.
दीपावली में बाजार में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों को एसडीएम मसूरी से अनुमति लेनी होगी. सीओ मसूरी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखों की बिक्री नहीं होगी. वहीं, पटाखों की दुकान को लेकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:दीपावली पर सज गए बाजार, ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट की बहार