ऋषिकेश:कोरोना महामारी के दौर में ऋषिकेश में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में कैलाश गेट स्थित फाइव स्टेट रेस्टोरेंट में कोविड किचन की शुरुआत कर दी गई. कोविड किचन का विधिवत शुभारंभ कोविड सेंटर जीएमवीएन चिकित्सा प्रभारी डॉ. जगदीश जोशी, थाना प्रभारी मुनि की रेती कमल मोहन भंडारी एवं समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया.
रेस्टोरेंट संचालक समाजसेवी राधे साहनी ने बताया कि उन्होंने अपने समाजसेवी साथियों के सहयोग से सैकड़ों लोगों को खाना देने के लिए कोविड किचन की शुरुआत की है. कोविड किचन से रोजाना मोबाइल सेवा के जरिये ऋषिकेश एवं मुनि की रेती क्षेत्र में भोजन वितरण किया जाएगा.
समाजसेवी डॉ. राजे नेगी ने बताया कि कोरोनाकाल में जारी कर्फ्यू के कारण सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले भिक्षुओं एवं साधु-बाबाओं के आगे पेट भरने का संकट आ गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कोई भूखा न सोए, इसलिए हम सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. कोविड कर्फ्यू के चलते आज सभी लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में गरीब एवं असहाय लोगों के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है.
वैक्सीनेशन सेंटर की सौगात
ऋषिकेश नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें वैक्सीनेशन के लिए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे. नगर निगम में कोरोना कंट्रोल रूम एवं टेस्टिंग लैब स्थापित कराने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लिए नगर निगम बेहद जल्द बापूग्राम स्थित निगम के शाखा कार्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराने जा रहा है.
बता दें, ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर उनके द्वारा सीएमओ को एक पत्र प्रेषित किया गया था. इसमें उनसे मांग की गई थी कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीणों को ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में स्थापित केन्द्र पर वैक्सीन लगवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना कर्फ्यू के चलते ग्रामीणों के लिए आवागमन बेहद मुश्किल हो रखा है. इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में ही वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कराया जाना बेहद आवश्यक है.