उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑपरेशन अजय के तहत युद्धग्रस्त इजरायल से लौटी उत्तराखंड की सोभिका परमार, सरकार का जताया आभार

Sobhika of Uttarakhand returned from Israel इजरायल से अपने नागरिकों को सकुशल स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन अजय जारी है. आज इजरायल से 235 भारतीय नागरिकों ने वतन वापसी की है. इन्हें दो नवजात भी शामिल हैं. इजरायल से आए दूसरे जत्थे में उत्तराखंड की सोभिका परमार भी लौटी हैं. Operation Ajay

Operation Ajay
इजरायल से वापसी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 1:24 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 1:51 PM IST

देहरादून:ऑपरेशन अजय के अन्तर्गत इजराइल से भारत सरकार द्वारा दूसरे विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया गया है. इसमें उत्तराखंड की एक नागरिक सोभिका परमार को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया. सोभिका परमार देहरादून की रहने वाली हैं. सोभिका परमार का उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ससुराल है. युद्धग्रस्त इजरायल से सकुशल भारत लौटने के बाद सोभिता अपने परिवार के साथ अपने ससुराल मेरठ के लिए चली गई हैं. उन्होंने भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद कहा.

इजरायल से भारत लौटी उत्तराखंड की नागरिक:इससे पहले शुक्रवार को भी उत्तराखंड के दो नागरिक इजरायल से भारत लौटे थे. दरअसल शुक्रवार को भारत के आपरेशन अजय के तहत 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था स्वदेश पहुंचा था. उसमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा भी शामिल थे. दोनों को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया था. दिल्ली में लैंड करने के बाद आरती और आयुष देहरादून आ गए थे. आरती जोशी और आयुष मेहरा ने भी युद्धग्रस्त इजरायल से लौटकर राहत की सांस ली थी. दोनों ने भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद अदा किया था.

आज इजरायल से लौटे भारत के 235 नागरिक:हमास द्वारा इजरायल में किए गए आतंकी हमले के बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया था. आज हमास के साथ इजयाल के युद्ध को 8वां दिन है. दोनों ओर से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. हजारों लोग घायल हैं. युद्ध शुरू होने बाद से इजरायल से लोगों का पलायन भी शुरू हो गया. भारत सरकार ने अपने नागरिकों को इजरायल से निकालने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया. इसके तहत दो दल इजरायल से स्वदेश वापसी कर चुके हैं. आज ऑपरेशन अजय के तहत जो इजरायल के तेल अवीव से विशेष उड़ान भारत की राजधानी नई दिल्ली पहुंची उसमें 235 भारतीय नागरिक शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Operation Ajay: इजरायल से सुरक्षित लौटे उत्तराखंड के दो नागरिक, सरकार को कहा धन्यवाद

Last Updated : Oct 14, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details