पौड़ी/नई टिहरी/रुद्रप्रयाग/नैनीताल:प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से नजारा मनमोहक बना हुआ है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, धनौल्टी और मसूरी में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं कुमाऊं में सरोवर नगरी नैनीताल में सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी से नैनीताल में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं नैनीताल के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. बर्फबारी से सरोवर नगरी के चारों ओर चांदी की चादर बिछ गई है. बर्फबारी को देख पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं.
पौड़ी में बर्फबारी
3 फरवरी से पौड़ी में हल्की बारिश का दौर जारी है. वहीं, बीते देर रात से पौड़ी में बर्फबारी हो रही है. पौड़ी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी से पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. बर्फबारी के बाद पर्यटकों की चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. आसपास के इलाकों से पर्यटक पौड़ी मुख्यालय की तरफ आने लगे हैं. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी ने मौसम को देखते सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही कोई घटना होने पर उसकी जानकारी तुरंत आपदा कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिए हैं.
सरोवर नगरी में बर्फ से लकदक हुई पहाड़ियां
बर्फबारी से सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं सैलानी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं नैनीताल के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो गई हैं. बर्फबारी से सरोवर नगरी के चारों ओर चांदी की चादर बिछ गई है. बर्फबारी को देख पर्यटकों के चेहरे खिले हुए हैं.
ये भी पढ़ें:मसूरी में बर्फबारी से बढ़ी आफत, रेंगते दिखाई दिए वाहन