उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगर आप लेना चाहते हैं बर्फबारी का मजा, तो चले आइए मसूरी

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 3 व 4 जनवरी को प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. पर्यटक नए साल में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए मसूरी पहुंच सकते हैं.

weather in mussoorie
मसूरी में बर्फबारी के आसार

By

Published : Jan 2, 2020, 3:16 PM IST

देहरादून:मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार 3 और 4 जनवरी को उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. साथ ही मसूरी, धनोल्टी, चकराता जैसे इलाके में भी भारी बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले गुरुवार को मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून, मसूरी और आस-पास के इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया था, जो सही साबित हुआ.

मसूरी में बर्फबारी के आसार.

यह भी पढ़ें:यहां मां भक्तों की हर मन्नत करती हैं पूरी, जानें 52 गढ़ों में से एक बधाण गढ़ी की कहानी

नए साल का स्वागत मौसम ने बारिश और बर्फबारी के साथ किया है. हालांकि बीते साल ठीक नए वर्ष पर बर्फबारी निचले इलाकों में भी हुई थी. नए साल के मौके पर इस बार मसूरी और आस-पास के पर्यटक स्थलों पर आए पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद नहीं मिल पाया. लेकिन अब बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक मसूरी पहुंच सकते हैं.

मौसम विभाग के अनुसार संभावनाएं यही जताई जा रही हैं कि मसूरी में बर्फबारी हो सकती है. वहीं पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं. इसी के साथ राजधानी देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details