मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद आसपास के क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढके नजर आ रहे हैं. वहीं, इस बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी तेज हो गया है. जबकि, इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. साथ ही पर्यटकों की आमद से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.
शहर के कंपनी गार्डन लाल टिब्बा धनोल्टी क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हो रही है. लगातार बर्फबारी के कारण एक ओर लोगों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. वहीं, पर्यटक भी इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. लगातार बर्फबारी के बाद क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या भी बढ़ गई है. इस मौसम में बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिले हुए हैं.