उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफेद चादर से ढकी चोटियों ने बढ़ाई केदार नगरी की खूबसूरती - बर्फबारी से ठंड बढ़ी

देवभूमि में नवंबर शुरू होते ही ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. केदारनाथ धाम व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिससे निचले इलाकों में भी सर्दी बढ़ने लगी है.

केदारनाथ धाम

By

Published : Nov 4, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 1:48 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है, जिस वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है, इससे ठंड में भी इजाफा हुआ है. इसी क्रम में केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई. इससे पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. हालांकि, केदारनाथ धाम और आसपास के इलाकों में मौसम साफ है. बता दें, 29 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गये थे.

केदारनाथ धाम, रुद्रप्रयाग

मौसम में बदलाव के चलते लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. रविवार को केदारनाथ धाम इलाके में सुबह धूप देखने को मिली लेकिन शाम को आंशिक रूप से बादल देखने को मिले. इसके साथ ही क्षेत्र में ठंडी हवा बहने से लोगों को सर्दी का एहसास भी हुआ.

पढ़ें-रुड़की नगर निगम चुनाव: बीजेपी से बागी हुए गौरव गोयल, निर्दलीय मैदान में कूदे

केदारनाथ के आसपास के मुनस्यारी, हंसलिंग, राजरंभा, छिपलाकेदार की चोटियों पर भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद चोटियां बर्फ से ढकी नजर आ रही हैं, जिससे सर्द हवाएं चलने से निचले इलाकों में ठंड में इजाफा हुआ है.

वहीं, चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के आसपास पहाड़ियों पर एक बार फिर से बर्फबारी हुई है. बर्फ पड़ने से बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ ही सर्द हवाएं चलने से निचले इलाकों में ठंड में बढ़ोतरी हुई है.

Last Updated : Nov 4, 2019, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details