उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर बर्फबारी ने किया केदार घाटी का श्रृंगार, खूबसूरत हुआ नजारा - Kedarnath latest news

शिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई. हालांकि बर्फबारी से रास्ता खोलने में दिक्कतें हो रही हैं.

snowfall-in-kedarnath-on-shivratri
जाती ठंड के बाद भी केदारधाम में बर्फबारी जारी

By

Published : Feb 21, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 8:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: जाती हुई फरवरी में भी केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. शिवरात्रि के दिन धाम के पड़ावों से बर्फबारी की जो भी तस्वीरें सामने आई हैं वो वाकई में बहुत ही खूबसूरत हैं. केदारधाम के पैदल मार्ग में पड़ने वाला लिंचौली सफेद बर्फ की चादर से ढक गया है. इसके साथ ही आसपास के रास्ते भी बर्फ से पूरी तरह ढक चुके हैं.

जाती ठंड के बाद भी केदारधाम में बर्फबारी जारी

शिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई. हालांकि अभी केदारनाथ धाम में कोई भी मौजूद नहीं है. शुक्रवार को केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद केदारनाथ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. मगर केदारनाथ में हो रही बर्फबारी से लगातार यात्रा की तैयारियों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.

पढ़ें-फिर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

प्रशासन ने गौरीकुण्ड-केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन लगातार होती बर्फबारी से काम में देरी हो रही है. केदारनाथ धाम के अलावा पैदल यात्रा मार्गों पर भी हर ओर बर्फ दिखाई दे रही है. मुख्य पड़ाव लिनचौली में भी महाशिवरात्रि के मौके पर जमकर बर्फबारी हुई है. जिसके कारण यहां के रास्ते पूरी तरह बंद हो चुके हैं.

Last Updated : Feb 21, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details