देहरादून: चारधाम यात्रा के चलते देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि पहुंच रहे हैं. इसके लिए शासन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, बाबा केदारनाथ धाम में अभी भी कई फिट बर्फ जमा होने और खराब मौसम के कारण यात्रा में श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतें आ रही हैं.
बीते ठंड के सीजन में केदारनाथ धाम में हुई भारी बर्फबारी का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है. पूरी केदार घाटी अभी भी बर्फ से ढकी हुई है. 9 मई को बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद से मौसम खराब होने के चलते कई बार बर्फबारी देखने को मिली है. इस कारण दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही हैं. इसके साथ ही रास्तों में बर्फ हटाने के लिए एसडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं, जिससे दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें.