उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ: बर्फबारी डाल रही यात्रा में खलल, ठंड की वजह से कई श्रद्धालु बीमार

प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, ऐसे में केदारनाथ धाम में पहले से जमी बर्फ और खराब मौसम के कारण लोगों को यात्रा के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

केदारनाथ में बर्फबारी

By

Published : May 17, 2019, 8:19 AM IST

Updated : May 17, 2019, 8:49 AM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा के चलते देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि पहुंच रहे हैं. इसके लिए शासन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, बाबा केदारनाथ धाम में अभी भी कई फिट बर्फ जमा होने और खराब मौसम के कारण यात्रा में श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतें आ रही हैं.

बीते ठंड के सीजन में केदारनाथ धाम में हुई भारी बर्फबारी का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है. पूरी केदार घाटी अभी भी बर्फ से ढकी हुई है. 9 मई को बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद से मौसम खराब होने के चलते कई बार बर्फबारी देखने को मिली है. इस कारण दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही हैं. इसके साथ ही रास्तों में बर्फ हटाने के लिए एसडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं, जिससे दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें.

जानकारी देते पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर.

ये भी पढ़ें:देवभूमि के इस जगह स्वामी विवेकानंद को हुई थी ज्ञान की प्राप्ति, पीपल का पेड़ दे रहा गवाही

केदारनाथ धाम के चारों तरफ पड़ी हुए बर्फ की वजह से यात्रियों को स्वास्थ्य की कोई दिक्कत न हो. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी मुस्तैदी से खड़ा नजर आ रहा है.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर में बताया कि केदारनाथ में हल्की बर्फबारी अभी भी हो रही है. ठंड की वजह से तमाम श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य की परेशानियां हो रही हैं. इसके लिए रुद्रप्रयाग प्रशासन ने एक रोस्टर बनाया है, जिस कारण डॉक्टर और कर्मचारी वहां पर तैनात हैं. इसके साथ ही वहां कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी मौजूद हैं.

Last Updated : May 17, 2019, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details