उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः मौसम का बदला मिजाज, बर्फ से लकदक हुई देवभूमि की फिजाएं - बर्फबारी

उत्तराखंड में एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश शुरू हो गई है. जिससे पहाड़ी इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं.

dehradun news
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Feb 7, 2020, 10:00 PM IST

देहरादून/मसूरीः उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है. जिससे सूबे के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी शुरू हो गई है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, मैदानी जिलों में खासा बदलाव देखने को नहीं मिला. वहीं, बर्फबारी होने से पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. उधर, बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई हैं.

बर्फ से लकदक हुई देवभूमि की फिजाएं

शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाके, चमोली के औली और देहरादून के मसूरी, धनौल्टी समेत कई जगहों पर बर्फबारी हुई. जिससे एक बार फिर से जनजीवन प्रभावित हो गया है. एकाएक बदले मौसम से स्कूली बच्चों और वयस्कों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जबकि, देश-विदेश से आए पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ लेते नजर आए.

ये भी पढ़ेंःफलों के लिए अच्छी साबित होगी भारी बर्फबारी, भीषण गर्मी में भी नहीं पड़ेगा असर

मौसम विभाग की मानें तो चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में बारिश हो सकती है. जिससे सूबे में ठंड बढ़ सकती है. इस बार प्रदेश में अच्छी बर्फबारी और बारिश हुई है. जिससे किसानों और काश्तकारों के चेहरों में खुशी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details