देहरादून/मसूरीः उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है. जिससे सूबे के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी शुरू हो गई है. तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, मैदानी जिलों में खासा बदलाव देखने को नहीं मिला. वहीं, बर्फबारी होने से पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. उधर, बर्फबारी से कई सड़कें बंद हो गई हैं.
शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाके, चमोली के औली और देहरादून के मसूरी, धनौल्टी समेत कई जगहों पर बर्फबारी हुई. जिससे एक बार फिर से जनजीवन प्रभावित हो गया है. एकाएक बदले मौसम से स्कूली बच्चों और वयस्कों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जबकि, देश-विदेश से आए पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ लेते नजर आए.