उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत के आखिरी गांव माणा में सर्दी का 'सितम', बर्फ बने नदी-झरने - Snowfall in Chamoli and Mana

भारत के आखिरी गांव नीति माणा भी बर्फ की चादर से ढक चुका है. जहां पारा शून्य से 7-12 डिग्री तक लुढ़क गया है. नीति घाटी चमोली जिले में चीन सीमा से लगा अंतिम गांव है. इन दिनों वहां रहने वाले लोग निचले क्षेत्र में आ जाते हैं.

माणा में सर्दी का 'सितम'.

By

Published : Nov 23, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 4:21 PM IST

देहरादून:प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीमांत जनपद चमोली के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी से तापमान माइनस दस डिग्री तक पहुंच गया है. चमोली और माणा में पानी जमने लगा है. बर्फबारी का यही सिलसिला रहा तो आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा होना लाजिमी है.

माणा में सर्दी का 'सितम'.

भारत के आखिरी गांव नीति माणा भी बर्फ की चादर से ढक चुका है. जहां पारा शून्य से 7-12 डिग्री तक लुढ़क गया है. नीति घाटी चमोली जिले में चीन सीमा से लगा अंतिम गांव है. इन दिनों वहां रहने वाले लोग निचले क्षेत्र में आ जाते हैं. जहां हाड़कंपा देने वाली ठंड में हिमवीर (ITBP) 6 महीने तक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. वहीं उच्च क्षेत्रों में तापमान गिरने से पानी जम चुका है.

ठंड से जमा पानी.

पढ़ें-आयुष छात्रों का नहीं हुआ भला, निजी कॉलेजों का चल रहा मनमानी

जहां एक ओर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से नजारा काफी मनमोहक बना हुआ है वहीं दूसरी ओर लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. इसी तरह बर्फबारी हुई तो आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा. वही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पहाड़ी जनपदों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. यही नहीं 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details