उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी, जारी रहेगा सर्दी का सितम - Meteorological Center Dehradun

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है.

Uttarakhand weather news
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Jan 3, 2021, 3:14 PM IST

देहरादून:प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अगले 3 दिनों तक तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज होने जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में आगामी 6 जनवरी तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. इस दौरान प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेश में आगामी 6 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.

बता दें, विशेषकर 5 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के 25 सौ मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले जनपदों में अच्छी खासी बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में यदि आप प्रदेश के पहाड़ी इलाकों का रुख करने की सोच रहे हैं, तो आपको अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

पढें- भारत बायोटेक और सीरम के कोरोना टीकों को मंजूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई

वहीं, दूसरी तरफ बात प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों की करें तो अगामी 6 जनवरी तक तक राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. इस दौरान इन जनपदों में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी और ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details