उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DEHRADUN ZOO में खुला जहरीले सांपों का दरवाजा, अब हो सकेंगे दीदार

जहरीले सांपों के घर का दरवाजा आपके लिए खुल गया है. जी हां यदि आप सांपों की तमाम प्रजातियों के बारे में जानना चाहते हैं तो देहरादून स्थित सांपों का घर आपका इंतजार कर रहा है.

snake.
सांप.

By

Published : Jan 2, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 8:15 PM IST

देहरादून:आम लोगों के लिए देहरादून जू में प्रदेश का पहला स्नेक हाउस खुल गया है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने दून जू में स्नेक हाउस का उद्घाटन किया. इस दौरान यहां प्रमुख वन संरक्षक जयराज और जू से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

वैसे देहरादून जू में स्नेक हाउस के उद्घाटन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस स्नेक हाउस में कोबरा, पाइथन समेत कुल 12 प्रजातियों के सांपों को रखा गया है. खास बात ये है कि यहां सांपों के बारे में न उनकी जानकारियां लोगों को मिलेगी बल्कि सांप से जुड़ी तमाम भ्रांतियों से भी आम लोग अवगत हो पाएंगे.

DEHRADUN ZOO में खुला जहरीले सांपों का दरवाजा

पढ़ेंः नए साल के पहले दिन मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

प्रदेश का पहला सांप बाड़ा होने के चलते देहरादून जू में इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बता दें देहरादून जू को बेहतर बनाने के लिए वन विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जबकि, पर्यटक स्थल मसूरी के रास्ते में होने के चलते इसमें पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details