मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में झूलाघर के पास एक होटल परिसर में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद होटल संचालक द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
वन दारोगा एसपी भट्ट ने बताया कि सांप धामन प्रजाति का है और झाड़ियों में पाया जाता है. इन दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर बाजार में आवाजाही बहुत कम है, जिस कारण सांप रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं. हालांकि धामन प्रजाति का सांप जहरीला नहीं होता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. दूर से देखने पर धामन सांप कोबरा की तरह नजर आता है. लेकिन इसके दुबले गर्दन और लंबी पूंछ और पीठ-पूंछ पर बने आकृतियों को देख कर पहचाना जाता है.