उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल में सांप मिलने से हड़कंप, पर्यटकों की सांसें अटकी - वन दारोगा एसपी भट्ट

मसूरी के एक होटल परिसर में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Apr 28, 2021, 8:52 PM IST

मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में झूलाघर के पास एक होटल परिसर में सांप मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद होटल संचालक द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

वन दारोगा एसपी भट्ट ने बताया कि सांप धामन प्रजाति का है और झाड़ियों में पाया जाता है. इन दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर बाजार में आवाजाही बहुत कम है, जिस कारण सांप रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं. हालांकि धामन प्रजाति का सांप जहरीला नहीं होता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. दूर से देखने पर धामन सांप कोबरा की तरह नजर आता है. लेकिन इसके दुबले गर्दन और लंबी पूंछ और पीठ-पूंछ पर बने आकृतियों को देख कर पहचाना जाता है.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर के अड़ौली गांव के पास जंगल में लगी भीषण आग

धामन विषहीन सांप

भारतीय रैट स्नेक धामन एक विषहीन सांप हैं, जो लगभग पूरे भारत में पाया जाता है. यह घरों के आसपास झाड़ी या खेतों में पक्षियों और चूहे का शिकार करते हैं. धामन सांप खतरा महसूस होते ही बहुत तेजी से भागकार छुप जाता है. इसकी सामान्य लंबाई करीब दो से तीन मीटर के बीच होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details