विकासनगर: कालसी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 45 हजार के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना कालसी पुलिस टीम द्वारा कोटि तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक व्यवसायिक वाहन को रोककर चेक किया गया तो उसमें 6.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ.
थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूलरूप से छुटमलपुर का रहने वाला है और कुछ सालों से मोहल्ला जीवनगढ़ में रह रहा है. साथ ही जीवन यापन के लिए पहाड़ों पर कमर्शियल वाहन से माल की सप्लाई करता है.