उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: 45 हजार की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, ड्रग पैडलर की भी मिली जानकारी - Uttarakhand Drugs News

कालसी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 45 हजार के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस को ड्रग पैडलर के बार में भी अहम जानकारी प्राप्त हुई है.

vikasnagar news
विकासनगर की खबरें

By

Published : Jan 20, 2022, 5:20 PM IST

विकासनगर: कालसी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 45 हजार के स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थाना कालसी पुलिस टीम द्वारा कोटि तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक व्यवसायिक वाहन को रोककर चेक किया गया तो उसमें 6.59 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ.

थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूलरूप से छुटमलपुर का रहने वाला है और कुछ सालों से मोहल्ला जीवनगढ़ में रह रहा है. साथ ही जीवन यापन के लिए पहाड़ों पर कमर्शियल वाहन से माल की सप्लाई करता है.

पढ़ें: लक्सर: तमंचे के साथ बदमाश गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने से पहले चढ़ा हत्थे

ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में मोहल्ले के कुछ लोगों से स्मैक खरीदकर पहाड़ के आराकोट और त्यूणी में युवक और छात्रों को बेचता था. पूछताछ में पुलिस को ड्रग पैडलर के बार में भी अहम जानकारी प्राप्त हुई है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details