विकासनगरःपछवादून क्षेत्र में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. ताजा मामला सहसपुर क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली से स्मैक लाकर फार्मा कंपनी के मजदूरों और छात्रों को बेचता था.
दरअसल, सहसपुर पुलिस ने सभावाला मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler arrested with smack in sahaspur) किया. मौके पर आरोपी के पास 15.50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सहसपुर में 8/21/27 (a) एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.