ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर यूपी के बागपत का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चंद्रभागा नदी के किनारे कच्ची रोड पर बोलेरो गाड़ी से 20 पेटी अवैध शराब बरामद की है.