उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Illegal Liquor Smuggling: देहरादून और हरिद्वार में अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को अवैध नशे से मुक्त कराने की ठानी है, जिसको लेकर पुलिस लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने हरिद्वार और देहरादून जिले में शराब तस्करी और कच्ची के शराब के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 4, 2023, 7:33 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश/लक्सर:उत्तराखंड में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस और आबकारी विभाग लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रहा है. देहरादून और हरिद्वार जिले के अवैध शराब के तस्करी के तीन मामले में सामने आए हैं. पहला मामला देहरादून के विकासनगर से आया है, तो दूसरा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश और तीसरा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर से आया है.

विकासनगर में पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने हिमाचल से लाई जा अवैध शराब पकड़ी है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. देहरादून एसएसपी ने मामले का खुलासा किया.
पढ़ें-Thief Arrested: नशे की लत पूरा करने के लिए की डंपर चोरी, किच्छा पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

देहरादून एसएसपी ने बताया कि जिसे में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सीओ विकासनगर ने कोतवाली विकासनगर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम की मुखबिर की सूचना पर मटक माजरी कुल्हाल में चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार रोकने के बचाए भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने पीछा कार को मटक माजरी तिराहे से कुछ दूरी पर पर रोक दिया.

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से करीब 15 पेटी अंग्रेजी शराब और 15 पेटी देशी शराब बरामद हुई. पुलिस ने जब कार सवारों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सरकार के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और हरियाणा में शराब सप्लाई का काम करते हैं. शराब का आर्डर मिलने पर हरियाणा के गोदाम से शराब को अपनी कार में भरवा कर संबंधित तक पहुंचाता है. शराब की तस्करी के लिए आज पहली बार उत्तराखंड आया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी यूपी में पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. आरोपी का नाम प्रवेश त्यागी पुत्र प्रवीण त्यागी निवासी ग्राम रोजा याकूबपुर थाना बिसरक तहसील दादरी जिला गौतमबुधनगर हैं.
पढ़ें-Saint Committed Suicide: संन्यासी बाबा ने की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट और तमंचा

वहीं, दूसरा मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का है, जहां आबकारी विभाग ने मनसा देवी क्षेत्र में अचानक छापेमारी कर जंगल से 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. टीम ने कच्ची शराब बिक्री करने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ संबंधित धारा में आबकरी विभाग की टीम में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

तीसरा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 40 लीटर कच्ची शराब, भट्टी और 1000 लीटर लहन किया बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details