उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में 51 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, किशोरी को भी नशा तस्करी के दलदल में फंसाया - विकासनगर में 51 लाख की हेरोइन

विकासनगर के सहपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक और किशोरी को पकड़ा है. जिनके पास से करीब 51 लाख की हेरोइन बरामद किया है. युवक बरेली से हेरोइन लेकर आया था. इतना ही नहीं नशा तस्करी के लिए उसने किशोरी को अपने धंधे में शामिल कर लिया था.

Smuggler Arrested with heroin in Vikasnagar
हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2023, 10:56 PM IST

विकासनगरः सहसपुर थाना पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि, उसके साथ मौजूद किशोरी को हिरासत में लिया है. युवक के पास से करीब आधा किलो हेरोइन बरामद हुआ है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 51 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी युवक यूपी के बरेली से हेरोइन लेकर आया था. जिसे वो सेलाकुई, सहसपुर समेत अन्य जगहों पर बेचने आया था.

हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, सहसपुर थाना पुलिस को मुखबिर से हेरोइन तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने छोटा रामपुर के नीना फार्म हाउस के पास बाइक सवारों की तलाशी ली. तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से 507 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रिक मिनी तराजू बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल युवक और किशोरी को थाने ले आई.
ये भी पढ़ेंःमुस्लिम युवक नाबालिग के साथ बुझाता रहा 'हवस', प्रेग्नेंट होने पर करवाया अबॉर्शन, अब हुआ गिरफ्तार

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सहसपुर थाना क्षेत्र से सुरेंद्र कुमार और एक किशोरी को 512 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है. बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत करीब 51 लाख 20 हजार रुपए आंकी जा रही है. आरोपी सुरेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रेहड़ के अमन नगर का रहने वाला है. जबकि, किशोरी उधम सिंह नगर के जसपुर की रहने वाली है.

किशोरी इस वजह से नशा तस्करी की दलदल में फंसीःपुलिस की पूछताछ में किशोरी ने बताया कि उसके पिताजी का देहांत हो गया था. ऐसे में घर का खर्च चलाना और भाई का इलाज कराना मुश्किल हो गया था. जिस कारण वो सुरेंद्र कुमार के संपर्क में आकर इस धंधे में आई. सुरेंद्र कुमार ही बरेली से हेरोइन लेकर आता था. जिसे वो सहसपुर, सेलाकुई में फुटकर में बेचता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details