उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: पुलिस ने एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - Vikasnagar Police Action against drug

विकासनगर में लगातार नशे की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को एक आरोपी को चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

चरस तस्कर गिरफ्तार
चरस तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2020, 7:21 PM IST

विकासनगर: ऑपरेशन सत्य के तहत कोतवाली विकासनगर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से 150 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि, देहरादून पुलिस लगातार ऑपरेशन सत्य के तहत मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सोमवार को भी इसी के तहत विकासनगर में चौकी प्रभारी बाजार दीपक बैठाने के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी. जिसमें आदिल को 150 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:CBI की बड़ी कार्रवाई, यूनियन बैंक में हुई 19 करोड़ की धोखाधड़ी में 8 पर मुकदमा

कोतवाली विकासनगर के एसएसआई राम नरेश शर्मा ने बताया कि आदिल पुत्र इस्लाम निवासी मदीना बस्ती कोतवाली विकासनगर उम्र 40 वर्ष से विकासनगर के पुल नंबर 2 के पास तलाशी के दौरान 150 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है. जिसके खिलाफ थाना विकासनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details