विकासनगरःपछवादून क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सहसपुर थाना पुलिस (Sahaspur police) ने एक तस्कर (Charas Smuggler) को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 208 ग्राम चरस बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, पछवादून क्षेत्र में पुलिस (Police) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. तभी सभावाला क्षेत्र के छोटी माजरी काजवा के पास से एक युवक नजर आया. जिसकी पुलिस ने तत्काल तलाशी ली. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 208 ग्राम चरस बरामद हुआ.