विकासनगर: कोतवाली विकासनगर पुलिस ने तीन लाख रुपए की प्रतिबंधित काजल (केशु) की लकड़ी पकड़ी है. साथ में तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर पिकअप से 102 नग काजल की लकड़ी की तस्करी कर रहा था. बरामद लकड़ी की कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है.
देहरादून पुलिस द्वारा अवैध नशा तस्करी, अवैध शराब आदि के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा अलग-अलग चौकियों को चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में सोमवार को चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विकासनगर यमुनोत्री रोड पर नौरो पुल के पास चेकिंग के दौरान सत्येंद्र राणा पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी वसंत नगर पोस्ट ऑफिस मोर बाड़ी थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी को प्रतिबंधित काजल (केशु) की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने पिकअप यूके 04 सीए 4272 से काजल लकड़ी के 102 नग बरामद किये.