उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार - विकासनगर में प्रतिबंधित लकड़ी बरामद

विकासनगर पुलिस ने प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पिकअप को सीज कर दिया है. बरामद लकड़ी की कीमत 3 लाख बताई जा रही है.

Banned wood recovered in Vikasnagar
विकासनगर में प्रतिबंधित लकड़ी बरामद

By

Published : Apr 3, 2023, 7:04 PM IST

विकासनगर: कोतवाली विकासनगर पुलिस ने तीन लाख रुपए की प्रतिबंधित काजल (केशु) की लकड़ी पकड़ी है. साथ में तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर पिकअप से 102 नग काजल की लकड़ी की तस्करी कर रहा था. बरामद लकड़ी की कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है.

देहरादून पुलिस द्वारा अवैध नशा तस्करी, अवैध शराब आदि के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के द्वारा अलग-अलग चौकियों को चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में सोमवार को चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिंह गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विकासनगर यमुनोत्री रोड पर नौरो पुल के पास चेकिंग के दौरान सत्येंद्र राणा पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी वसंत नगर पोस्ट ऑफिस मोर बाड़ी थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी को प्रतिबंधित काजल (केशु) की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने पिकअप यूके 04 सीए 4272 से काजल लकड़ी के 102 नग बरामद किये.

पढ़ें-फर्जी CBI अधिकारी बनकर वसीम ने हरिद्वार की युवती से की सगाई, भाई के शक ने बचा ली जिंदगी

चौकी प्रभारी डाकपत्थर अर्जुन सिंह गुसाईं ने कहा चेकिंग के दौरान यमुनोत्री रोड पर नोरो पुल के पास पिकअप गाड़ी को रोका गया. जिसमें लकड़ी के 102 नग भरे हुए थे. जिसकी जांच के लिए वन दरोगा देवेंद्र मिश्रा को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने लकड़ी की पहचान काजल (केशू) रूप में की. जिसके बाद गाड़ी को सीज कर दिया गया है. आरोपी सत्येंद्र राणा के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बरामद लकड़ी की कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details