ऋषिकेश:रायवाला पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर खांड गांव के पास से नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 31 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है.
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार को खांड गांव के निकट पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को दिखाई दिया. तलाशी लेने के उद्देश्य से पुलिस ने युवक को रोकने का इशारा किया, मगर युवक पुलिस को देख भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद युवक को घेराबंदी कर रोक लिया. तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से स्मैक बरामद हुई.